
RASWA (राजस्थान कृषि छात्र कल्याण संघ) के नेतृत्व में प्रदर्शन दिनांक: 21 मार्च 2025 स्थान: कृषि मंत्री आवास राजस्थान के कृषि छात्र RASWA के बैनर तले धरना प्रदर्शन करेंगे। यह आंदोलन राजकीय कृषि महाविद्यालयों को उच्च शिक्षा विभाग से हटाकर कृषि विश्वविद्यालयों के अधीन करने की मांग को लेकर है।
मुख्य कारण:– सरकार ने 45 नए राजकीय कृषि महाविद्यालयों को उच्च शिक्षा विभाग के अधीन कर दिया है, जबकि पहले वे कृषि विश्वविद्यालयों के अधीन थे। ICAR एक्रिडिएशन के बिना छात्रों की डिग्री मान्य नहीं होगी, जिससे वे कृषि वैज्ञानिक, उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अयोग्य हो जाएंगे। विश्वविद्यालयों में आयोजित खेल प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम और शैक्षिक भ्रमण में इन छात्रों को शामिल नहीं किया जा रहा है।
- छात्रों की मांग:- RASWA सरकार से सभी 45 राजकीय कृषि महाविद्यालयों को कृषि विश्वविद्यालयों के अधीन करने की मांग करता है ताकि छात्रों का भविष्य सुरक्षित हो।
Our RASWA Association
Rajasthan agricultural student welfare association has been established 2019 to look after the welfare of Agriculture students studying at the level of Agriculture.To Bring “Agricultural Administrative Reform Revolution” by uniting all the Youth in Agriculture i.e. Students, RASWA is established with sense of dedication & Essence of patriotism. Now we will fight for our Agriculture, for Justice, For the Farmers, For the Nation, for Every Indian. Now we got our identity; we are here to act as Instrument of god, helping Hand for farmers, to serve and the love the nation unconditionally, to lead the Nation…To feed the nation


From the Founder / Sattler (1st President) Desk

Hanuman Choudhary
( Founder Member of RASWA )
It is an honor to address such a dedicated and vibrant community committed to the advancement of agriculture in our country.In the heartland of agriculture, your passion and dedication contribute significantly to the growth of our nation. Together, we stand at the forefront of innovation, sustainability, and progress in the agricultural sector.